Most Popular

शिमला

शिमला अगर आप बर्फ़ बरी का मजा लेना चाहते हैं तो शिमला आप के लिए एक बढ़िया विकल्प है 

शिमला हिमाचल प्रदेश का एक हिसा हैं जहा पर आप को बर्फ़ बरी नवम्बर से जनवरी के बीच मे पड़ती है जिसमें कि आप दोनों मौसम का लुफ्त उठा सकते हैं, 

1864 मे ब्रिटिश सरकार ने भारत का ग्रीष्मकालीन राजधानी शिमला को बनाया था जहा पर वो लोग अपना कार्य काल चलाते थे और वहा पर ब्रिटिश सेना के चीफ कमांडर और सेना के प्रमुख लोग रहते थे .हिमाचल प्रदेश राज्य के गठन के बाद इसको राज्य की राजधानी घोषित कर दिया गया यह एक लोकप्रिय स्थल के साथ शिमला को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता हैं जिसको देखने के लिए पर्यटक भारी संख्या मे आते हैं और बर्फ़ बारी का लुफ्त उठाते है 

ट्रेन से सफ़र (train travel) 

अगर आप को शिमला की वादिया बहुत ही अच्छी तरह से देखनी है तो आप ट्रेन से भी घुम सकते हैं, ट्रेन से आप शिमला की वादिया और शिमला की संस्कृति (culture) भी आपको देखने को मिलेगा ये ट्रेन आपको शिमला के बाजार (market) से ले कर शिमला की उन हरे भरे पहाड़ों के बीच से कुदरत की खूबसूरती को बया कर रहे पेड़ पहाड़ और पहाड़ों पर बसे घर को दिखातेे हुए पुरा शिमला आपको घुमा सकती हैं

कालका से शिमला के बीच के station

1. कालका 2. टकसाल 3. गुम्मंन 4. कोटी 5. जाबली 6. सनवार 7. धर्मपुर 8. कुमारहट्टी 9. बडोग 10. सोलन 11. सोलन ब्रूरी 12. सलोगड़ा 13. कांडाघाट  14. कनोह 15. कैथली घाट 16. शोधी 17. तारा देवी 18. जतोग  19. समरहिल  20. शिमला

काली बाड़ी मंदिर

यह मंदिर जनरल पोस्ट ऑफिस की और से कुछ कदम दूरी पर है जहाँ पर माना जाता हैं कि यहाँ पर श्याम लाल देवी की मूर्ति  स्थापित है अगर आप शिमला जा रहे है तो यहाँ भी जरूर जाए

जाखू मंदिर 

2.5km (२४५५m) ; शिमला की सबसे ऊँची चोटी से शहर का सुंदर नजारा देख सकते हैं हम :जहा पर भगवान"  हनुमानजी" का प्राचीन मंदिर स्थित है : रिच पर बने चर्च के पास से आप पैदल मार्ग के अलावा आप टैक्सी द्वारा भी जा सकते है जहा पर ऐसी मानता है कि हनुमान जी ने लक्ष्मण जी के लिए ले जा रहे जड़ीबूटी वाले पहाड़ को यहाँ पर रख कर विश्राम किया था इस लिए यह मंदिर बहुत ही जादा प्रसिद्धि है 

राज्य संग्रहालय

राज्य संग्रहालय मे आप को शिमला की इतिहास के बारे में जानने को मिलेगा ;आप यहा भी जा सकते है 

समर हिल 

समर हिल  (7 कि°मी°) शिमला, :कालका रेल मार्ग एक बहुत ही सुंदर स्थान है | यहाँ पर वातावरण की खूबसूरती को बया करते पेड़ों से घिरे रास्ते है. अपनी शिमला यात्रा के दौरान  महात्मा गॉंधी राजकुमारी अमृत कोर के हाउस पर रुके थे यहाँ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय है! 



संकट मोचन 

(7 कि °मी ° )  शिमला कालका सड़क मार्ग पर हनुमान जी का यह प्रचीन मंदिर स्थित है. यहाँ से शिमला का बहुत ही खुबसूरत नजारा दिखता है. यहाँ पर बस टैक्सी या बाइक से पहुँचा जा सकता हैं; 

चॆडविक जल प्रपात्

7 (कि°मी°) 1586 मी. घने जंगलों से घिरा हुआ ये यह स्थान समर हिल से लगभग 45 मिनट की दूरी पर बसा हुआ है "