Most Popular

कम पैसे मे कैसे हम पूरा देश घूमे

कम पैसे मे हम पुरा भारत कैसे घूमे। फ्री मे हम पूरा इंडिया कैसे घूमे

 भारत में कम पैसों मे घुमना बहुत ही आसान है। अगर आपको ये पता चल तो आप पूरा भारत कम पैसे मे घूम सकते है। तो चलिये जानते हैं। 

1- ट्रेन से घूमना

हमारे देश में ट्रेन लगभग पूरे देश चलती हैं ।जिसके साथ हम भारत भ्रमण कर सकते हैं। हमारे देश के हर शहर से ट्रेन निकलती हैं। हम ट्रेन की सवारी से हम जहाँ जाना चाहते वहा जा सकते ट्रेन के जरनल डिबे मे कम पैसे से हम सफ़र का आनंद ले सकते है। 

2 - लिफ्ट ले कर सफ़र करना 

आप यकीन मानिए अगर आप कभी लिफ्ट ले कर सफ़र करते हैं तो आपको बहुत ही आनंद आयेगा। लिफ्ट लेने मे तोड़ी देर जरूर लग सकती है। लेकिन लिफ्ट ले कर आप का बहुत ही कम पैसा खर्च करके आप लगभग सभी जगह जा सकते है। लिफ्ट लेने के लिए आप चाहे ट्रक 'बाइक' समान ढोने वाली गाड़ी और भी बहुत से साधनों से लिफ्ट ले सकते है

3 - sharing bike ride

अगर आप कही जाने का प्लान कर रहे तो आप अगर एक से अधिक लोग हो तो sharing करके भी जा सकते हो आधे आधे पैसे लगा कर आप बड़ी से बड़ी राइड कम पैसों मे कर सकते हो। और ये सिर्फ बाइक के ही लिए नहीं है ये नियम लगभग गाड़ी पर लागू होता है। चाहे वो फोर बिलर और भी काई साधन है। 

- सफ़र के साथ खाना भी बहुत जरूरी है। अगर आप भोजन होटल या फिर किसी ढाबे पर करते हैं तो भी ये यात्रा आपको महगी पड़ सकती हैं। इस लिए खाने की भी वेवस्था करना जरूरी है। अगर आप कही मंदिर या गुरुद्वारा घुमने जा रहे हैं तो आप वहा पर भोजन ले सकते जो की आपको फ्री मे मिल जायेगा । 

अगर आप कहीं बाहर घुमने गये है तो आप अपने साथ खाना बनाने के लिए कुछ जरूरी समान ले कर जाये जिससे की आपका ख़र्चा बहुत कम होगा जैसे की आप अपने साथ एक छोटा सिलेंडर ले सकते जो की एक बहुत छोटा वाला आता है जिसमे 100 रुपये मे गैस भर जाती हैं। और वह इतना छोड़ा होता है की आप अपने साथ आराम से बैग में रख कर ले जा सकते हैं। और इसके साथ आप खाना बनाने के लिए बर्तन भी ले जाना जरूरी है तो आप खाना पकाने के लिए एक बर्तन ले और और कुछ जरूरी समान जैसे की सब्जी मसाला और थाली या फिर पत्तल भी ले सकते हैं। इस प्रकार आप का खाने मे कम पैसा खर्च होगा और आप चाहे जहाँ रुके आप सब जगह इस विधि से खाना बना सकते हैं। 

Camping⛺( कैंपिंग) 

आपका सफ़र अगर एक दिन से अधिक का है तो आप को कही न कही रात भी बिताना पड़ेगी जिसके लिए कैंपिंग सबसे अच्छा तरीका है जिसके लिए आपको सिर्फ जब आप कहीं घुमने जा रहे हो तो आप को अपने साथ एक टेंट की वेवस्था कर लेनी है। जिसकी वजह हम अपने रुकने की बेवस्था खुद कर लेंगे। Camping हम कहीं भी कर सकते हैं पहाड़ जमीन सब जगह कर सकते है और ये यकीन मानिये की आपके खर्चे को कम कर देगा। जिसकी वजह से हम अपना journey को कम पैसे मे कर सकते है

अगर आप इस तरीके को फॉलो करते हैं तो यकीन मानिये की आपका खर्च बहुत ही कम आयेगा और आप कम पैसे से बहुत सी जगह घुम सकते है जहाँ जाने के लिए अपने सोच रखा है ।