Most Popular

कम पैसों मे इंडिया कैसे घुमे

 कम पैसों मे ट्रैवल कैसे करे 

इंडिया मे कम पैसों के घूमना बहुत आसान है। बस सिर्फ उसका तरीका आना चिहिये आज हम इंडिया मे कम पैसों मे कैसे घुमे आज उसके बारे मे जानेंगे और आपको घूमने के कुछ ख़ास बाते भी जाने गे तो चलिये शुरू करते हैं। आज का टॉपिक

1- सबसे पहली बात ये याद रखे की आप अगर कम पैसों मे घूमना चाहते है तो आप अपना आराम करने वाला तरीका बदलना होगा मतलब की कभी भी कही के लिए तयार रहो (comfart zone) से बाहर निकलना पड़ेगा तभी आप सही रूप से घूम सकते हैं। 

2- अगर आपको को कम पैसों मे बहुत सी जगह घूमना है तो इंडिया मे ट्रेन का सफर जरूर करे । इंडिया मे ट्रेन का सफर बहुत सस्ता है जिससे की आप इंडिया मे बहुत सी जगह कम पैसों मे घूम सकते है 

3- घूमने के लिए सबसे जरूरी है की आप मे जज्बा होना चाहिए बिना आप इसके घूम नही सकते जज्बा होना बहुत जरूरी है। नही अगर कोई परेसानी होती हैं तो ट्रैवल के दौरान तो आप को बहुत दिकत होगी 

4- अगर आप फ्री मे घूमना चाहते है तो उसका भी तरीका है। आपको फ्री मे घूमने के लिए सबसे आसान तरीका है कि आप लिफ्ट ले ये सबसे कारगर तरीका है। अगर आपको कही जाना है तो आप किसी दूसरे का सहारा ले सकते है। आप अपनी मंजिल पर भी पहुँच जायेंगे और ₹ bhi नही लगेगा ये बहुत अच्छा तरीका है। 

5- घूमने के लिए आप कम से कम पैसे खर्च करके भी दुनिया घूम सकते हैं। 

6- ट्रैवल लाइफ जीने के लिए हर स्थित से आपको गुजरना पड़ता है। 

7- adventure लाइफ एक बहुत ही बढ़िया लाइफ होती हैं।