लदाख 1 हप्ते का कम पैसों मे घूमने की पूरी जानकारी
लदाख कम पैसे मे कैसे जाए
लदाख घूमने के लिए बहुत पैसे लगते है लेकिन हम आपको कम पैसे मे घूमने का तरीका बताये गे।
लदाख जाने के लिए बहुत सी चीज बहुत जरूरी होती है और बहुत सी नही हम जरूरी चीज़ के बारे मे और जो बहुत जादा जरूरी नही है उनके बारे मे भी बात करे गे। पहले जरूरी चीजों के बारे मे बात कर लेते है
1- जरूरी सामान
लदाख जाने के लिए सबसे पहले आप अगर जून से ऑक्टुबर के बीच मे जाते है तो आपको बारिश के साथ ठंडी दोनों मिलेगी इस समय जाने के लिए आप अपने साथ सबसे पहले रैन कोट ले 'ले और कुछ कपड़े' ले और bike जो ले ध्यान दे वो काम cc की हो लगभग 150cc या फिर 200cc की हो जितनी काम cc की bike होगी तो उतना ही कम तेल लगेगा और पैसें भी कम लगेगे एक bike पर अगर दो लोग जायेंगे तो कम ख़र्चा पड़ेगा' हेलमेट' और ग्लोवेस्(gloves) 'और टेंट सेट ले कर जाये' और खाना बनाने वाला छोटा ट्रैवल इस्टोप् ले ले 'और अपने सभी जरूरी समान' जो आप रोज use करते है उसको ले ले 'अगर आप ये सब समान ले कर इसको फॉलो करते है तो आप कम से कम पैसों मे लदाख घुम सकते हैं।
2 comments